चंदौली। झाड़फूंक और नौकरी दिलाने के नाम पर मौलाना भोली-भाली महिलाओं को लाखों रुपये का चूना लगाकर फरार हो गया। शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसे में भुक्तभोगियों ने एसपी से मिलकर गुहार लगाई। इस दौरान जल्द से जल्द मौलाना की गिरफ्तारी कर पैसा वापस दिलाने की मांग की।
लोगों ने बताया कि सदर कोतवाली के नसीरपुर गांव स्थित मस्जिद में रहने के लिए मौलाना इसलामुद्दीन निवासी मलदहिया, सिगरा वाराणसी आया था। वह तांत्रिक था। उसने छोटा-मोटा उपचार कर लोगों पर अपना प्रभाव जमाया। इसके बाद काफी लोगों से पैसे लेने लगा और नौकरी का भी लालच देने लगा। कई लोगों से पैसे और आभूषण लिए। वहीं लोकसभा चुनाव के मतदान के दिन धीरे से फरार हो गया। इसके बाद उसका कहीं अता-पता नहीं चला। पैसे देने वाले लोग अब परेशान हैं। ग्रामीणों ने एसपी से मिलकर आरोपित के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।