fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

chandauli news: नवागत डीएम का पहले निरीक्षण में ही पड़ा खामियों से पाला, लगाई फटकार, सुधार के निर्देश

चंदौली। नवागत जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे (DM Nikhil Tikaram) ने शुक्रवार को चकिया संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। पहली दफा अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी का खामियों से पाला पड़ा। बंद पड़े अल्ट्रासाउंड केंद्र को शीघ्र चालू करने का निर्देश दिया तो लापरवाही पर दवा स्टोर कर्मी को फटकारा लगाई। आलमारी में रखी दवाओं की भी जांच की।

डीएम ने ओपीडी सहित इमरजेंसी में पहुंचकर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और मरीजों से बात भी की। ऑक्सीजन प्लांट को भी देखा। वहीं अस्पताल के बगल में बन रहे शिशु अस्पताल की जमीन पर भी हो रहे निर्माण कार्य को परखा। चिकित्सकों की कमी के बाबत कहा कि सीएमओ और सीएमएस के साथ बैठक कर चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा। निर्देश दिया कि चिकित्सक समय से अस्प्ताल पहुंचे और मरीजों का कायदे से इलाज हो। बाहर से दवा लिखने की शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button