
वाराणसी। बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) के डालमिया हॉस्टल में रहने वाले सेकेंड इयर की छात्र के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, छात्र ने कीटनाशक दवा पी ली थी। गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। लंका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृत छात्र के परिवार को सूचना दे दी है। छात्र ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसका पता नहीं चल सका है।
जानकारी के अनुसार, छात्र का नाम आशीष कुमार नामदेव है, जो BHU में केमेस्ट्री डिपार्टमेंट में MSc फाइनल ईयर का छात्र था। आशीष डालमिया हॉस्टल के रुम नंबर 91 में रहता था। बुधवार को दोपहर आशीष ने जहर पिया था, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। दोस्तों ने आनन-फानन में आशीष को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान गुरुवार सुबह ICU में उसकी मौत हो गई।
आशीष मध्य प्रदेश के रीवा जिले का रहने वाला था। BHU चीफ प्रॉक्टर प्रो. अभिमन्यु सिंह के अनुसार, छात्र का डिप्रेशन का इलाज चल रहा था। आशीष के पिता को बुधवार को ही सूचित किया गया था। छात्र ने कुछ साल पहले भी खुदखुशी करने की कोशीश की थी।