fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : मुगलसराय में पांच बीघा में अवैध प्लाटिंग, वीडीए ने कराया ध्वस्त, मची खलबली

चंदौली। अवैध निर्माण पर वाराणसी विकास प्राधिकरण लगातार कार्रवाई कर रहा है। मुगलसराय वार्ड के करवत में पांच बीघा में हो रही अवैध प्लाटिंग को शनिवार को ध्वस्त करा दिया गया। प्राधिकरण की कार्रवाई से निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही।

 

वीडीए से बिना नक्शा और ले-आउट पास कराए करवत में पांच बीघा में प्लाटिंग की जा रही थी। इसकी शिकायत मिलने पर प्राधिकरण की ओर से उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धारा-27 के अन्तर्गत नोटिस जारी की गई। शनिवार को जोनल अधिकारी सिंह गौरव जय प्रकाश,अवर अभियंता अशोक यादव, प्रवर्तन दल सहित समस्त सुपरवाइजर व पुलिस बल के मौके पर पहुंचा और अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया।

 

वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने लोगों से अपील की है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत प्लॉट ही खरीदें। मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button