fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : आईजी ने कानून व्यवस्था का जाना हाल, बोले, अपराधियों पर करें प्रभावी कार्रवाई, नगरीय इलाके के लाइसेंसधारकों के शस्त्र जल्द जमा कराएं

चंदौली। आईजी के सत्यनारायण ने मंगलवार को जिले का दौरा किया। पुलिस लाइन मातहतों संग मीटिंग में कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बोले, नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतें। नगरीय इलाके के लाइसेंसधारकों के शस्त्र जल्द जमा करा लिए जाएं। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

आईजी के पुलिस लाइन पहुंचने पर गारद ने सलामी दी। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन में महकमे के उच्चाधिकारियों व थानाध्यक्षों से कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतें। बूथों का निरीक्षण कर लिया जाए। वहीं लाइसेंसधारकों के असलहे जल्द जमा करा लिए जाएं। टाप-टेन अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करें। वहीं जमानत पर छूटकर आए अपराधियों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जाए।

IG visit at Chandauli

मादक पदार्थों की तस्करी पर लगे रोक

आईजी ने कहा कि बिहार सीमा पर स्थित जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी रोक लगाई जाए। तस्करों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। इसके लिए क्षेत्र में गश्त और फुट पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए। संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग की जाए। बैंकों, एटीएम व कैश प्वाइंट की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखी जाए। आईजी बोले, थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं का गंभीरता के साथ निस्तारण किया जाए। पुलिसकर्मी उनके साथ सौम्य व अच्छा व्यवहार करें। महिला हेल्प डेस्क की सुविधा चौबीस घंटे मिलनी चाहिए। महिलाओं की समस्याओं को सुनने के साथ उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराएं। शासन व मुख्यालय स्तर के प्रपत्रों से प्राप्त निर्देशों का कड़ाई के साथ पालन कराया जाए।

IG visit at Chandauli

निरीक्षण में कमियों को दूर कराने का निर्देश

आईजी ने सदर कोतवाली का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय व अभिलेख देखे। इस दौरान अभिलेखों में मिली कमियों को शीघ्र दूर कराने के निर्देश दिए। कहा कि अभिलेखों व रजिस्टरों का सही ढंग से रखरखाव किया जाए। वहीं अपूर्ण अभिलेखों को तत्काल पूर्ण करें। इस दौरान एसपी अंकुर अग्रवाल, एएसपी और सीओ के साथ ही थाना प्रभारी मौजूद रहे।

IG visit at Chandauli

Back to top button