
चंदौली। पत्नी की बेवफाई का शिकार बने बलुआ थाना क्षेत्र के टांडाकला निवासी होम्योपैथिक चिकित्सक अरूण शर्मा की मौत से जुड़ी कहानी अभी समाप्त होने का नाम नहीं ले रही। विगत 30 जनवरी को मौत के घाट उतारे गए डाक्टर का सिर रहित क्षत-विक्षत शव छह फरवरी को नादी गांव के समीप गंगा किनारे बरामद हुआ। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। अब सोमवार को चिकित्सक का सिर टांडा घाट के समीप झाड़ियों में मिला। मौके पर भारी भीड़ जुट गई। मारुफपुर चाौकी प्रभारी प्रशांत सिंह ने बरामद अवशेष को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
टांडा घाट के समीप सेमरी पर झाड़ियों में कपाल अस्थि देखकर किशन निषाद ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। मृतक के परिजनों ने कंकाल की पहचान की। मारुफपुर चाौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और अवशेष को कब्जे में ले लिया। बलुआ थाना प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों ने कंकाल की पहचान कर ली है। इसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस हत्याकांड की जांच के साथ ही तीसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।