
चंदौली। सकलडीहा थाना के डेढ़गांवा में एक फरवरी को मारपीट और इलाज के दौरान घायल की मौत की घटना में शामिल दो आरोपितों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। दोनों आरोपित तो पुलिस के हाथ नहीं लगे, लेकिन पूर्व में पकड़े गए आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस घटना में प्रयुक्त फावड़ा, लाठी व राड ढूंढ ले आई। घटना में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी से आरोपितों को कोर्ट से सजा दिलाने में आसानी होगी।
एक फरवरी को डेढ़गांवा अमूल डेरी पर पहले दूध लेने को लेकर हुए आपसी विवाद और मारपीट का बदला लेने के लिए दूसरे पक्ष के लोगों ने पखंडू सिंह के ईंट भट्ठे पर लाठी-डंडे से लैस होकर पहुंचे थे। वहां मौजूद राहुल सिंह व ज्योतिष सिंह की लाठी-डंडे से पिटाई की। वहीं तोड़फोड़ भी की थी। इसमें बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान ज्योतिष सिंह की मौत हो गई थी। पुलिस ने गांव निवासी सुमित कुमार, जयकृष्ण, रामअवतार, शमशेर, सुनील और अविनाश, सर्वेश कुमार और वकील के खिलाफ पहले मारपीट का मुकदमा दर्ज किया था। घायल की मौत के बाद मुकदमे में आईपीसी की धारा 302 बढा दी गई। पुलिस ने चार आरोपितों को पहले गिरफ्तार किया था। वहीं सर्वेश कुमार व जयकृष्ण कुमार ने पुलिस को चकमा देते हुए न्यायालय में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लाठी, लोहे की राड और फावड़ा बरामद कर लिया।