
- निरीक्षण के दौरान गोदाम में नहीं मिला अनाज, अप्रैल में होना था वितरण स्टाक व बिक्री रजिस्टर भी प्रस्तुत नहीं कर सका कोटेदार, घोर अनियमितता जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद आपूर्ति विभाग ने कोटेदार पर कराया मुकदमा
- निरीक्षण के दौरान गोदाम में नहीं मिला अनाज, अप्रैल में होना था वितरण
- स्टाक व बिक्री रजिस्टर भी प्रस्तुत नहीं कर सका कोटेदार, घोर अनियमितता
- जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद आपूर्ति विभाग ने कोटेदार पर कराया मुकदमा
चंदौली। सकलडीहा विकास खंड के पटपरा गांव के कोटेदार रामबाबू ने अप्रैल माह का राशन गायब कर दिया। आपूर्ति विभाग की टीम के निरीक्षण में तमाम तरह की खामियां मिलीं। इस पर कोटा निरस्त करते हुए कोटेदार के खिलाफ अलीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। विभाग की कार्रवाई से कोटेदारों में खलबली मची है।
पूर्ति निरीक्षक अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि गांव के प्रधान प्रतिनिधि बलवंत चौहान ने शिकायत की थी कि कोटेदार की ओर से कार्डधारकों को बगैर राशन दिए लौटाया जा रहा है। कई माह से कोटेदार की ओर से यही किया जाता है। इस पर एमआईएस (राशन वितरण रिपोर्ट) देखा गया तो कोटेदार पूरे ब्लाक में सबसे नीचे थे। इसके बाद मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। उस दौरान उचित दर विक्रेता की दुकान पर खाद्यान्न मौजूद नहीं था, जबकि कोटेदार के यहां अप्रैल माह का राशन भेजा गया था, उसे कार्डधारकों में वितरित करना था, लेकिन वह भी खाद्यान्न नहीं मिला। निरीक्षण के दौरान घोर अनियमितता और धांधली उजागर हुई। इस पर जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई थी। जिलाधिकारी की संस्तुति पर अलीनगर थाने में कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
कोटेदार ने गायब कर दिए 110 कुंतल से अधिक खाद्यान्न
अप्रैल माह में वितरण के लिए कोटेदार को गेहूं 45.74 कुंतल और चावल 68.61 कुंतल दिया गया था। निरीक्षण के दौरान दुकान में अनाज नदारद मिला। वहीं कोटेदार ने स्टाक व बिक्री रजिस्टर भी प्रस्तुत नहीं किया। इस पर कार्रवाई की गई।