fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : रेलवे स्टेशन पर मिले इतने नोट कि सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग, जीआरपी ने नकदी संग दो को पकड़ा

चंदौली। डीडीयू जीआरपी ने 28 लाख रुपये नकदी के साथ दो शातिर तस्करों को धर-दबोचा। जीआरपी को दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान कामयाबी मिली। जीआरपी ने रुपये की बरामदगी की सूचना आयकर विभाग को दे दी है। वहीं विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

 

जीआरपी ट्रेन में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों की नकेल कसने के लिए गाजीपुर के दिलदार नगर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान दिलदार नगर के प्लेटफार्म संख्या दो पर दो संदिग्ध व्यक्ति ट्रेन के इंतजार में खड़े रहे। संदेह के आधार पर जीआरपी ने उनकी जांच की। उनके पास से 28 लाख रुपये बरामद किए गए। दोनों से बरामद रुपये के बारे में पूछा गया तो बताया कि वाराणसी में सोने-चांदी का व्यापार करते हैं। उसका पैसा लेकर जा रहे हैं। उनसे बरामद रुपये के बारे में अधिकार पत्र मांगा गया तो कोई भी अधिकार पत्र प्रस्तुत नहीं कर सके। इस पर जीआरपी ने भोजपुर बिहार के थाना टाउन के तरी मोहल्ला आरा निवासी शनी कुमार गुप्ता व मिहिर कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी ने रुपयों की बरामदगी के बारे में आयकर विभाग को सूचित कर दिया है। आयकर विभाग आगे की कार्रवाई करेगा।

Back to top button