fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चकिया में बढ़ा गृहकर और जलकर, किसान मजदूर यूनियन ने नगर पंचायत कार्यालय का किया घेराव, सौंपा ज्ञापन

चंदौली। शासन के निर्देश पर चकिया नगर पंचायत द्वारा गृहकर और जलकर में की गई बढ़ोतरी के खिलाफ स्थानीय निवासियों और अखिल भारतीय किसान मजदूर यूनियन ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने इस फैसले को “तुगलकी फरमान” बताते हुए नगर पंचायत कार्यालय का घेराव किया और नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। जल्द से जल्द कर वृद्धि वापस लेने की मांग की। चेताया कि यदि जल्द से जल्द उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो उग्र आंदोलन को विवश होंगे।

 

 

अखिल भारतीय किसान मजदूर संघ के महामंत्री लालचंद सिंह एडवोकेट ने कहा कि नगर पंचायत प्रशासन ने मनमाने तरीके से गृहकर और जलकर बढ़ाकर गरीब जनता पर भारी बोझ डाल दिया है। पानी का कनेक्शन न लेने वालों से भी जलकर वसूला जा रहा है, जबकि कई बहुमंजिला इमारतों पर वर्गफुट के हिसाब से टैक्स में अत्यधिक वृद्धि कर दी गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यह फैसला जल्द वापस नहीं लिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

 

नगर पंचायत चकिया प्रशासन द्वारा हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स में बढ़ोतरी के बाद से लगातार विरोध के स्वर उठ रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने नगर पंचायत प्रशासन की ओर से जारी आदेशों के विरोध में पर्चियां बांटी और स्थानीय व्यापारियों, दुकानदारों व आम जनता से समर्थन की अपील की।

 

नगर पंचायत प्रशासन की सफाई

नगर पंचायत चकिया के अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार चौधरी ने बताया कि शासन के निर्देश पर स्वकर प्रणाली अभियान के तहत बकाएदारों से गृहकर और जलकर वसूली की जा रही है। यह फैसला सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार लिया गया है और सभी नागरिकों को इसका अनुपालन करना होगा। इस विरोध प्रदर्शन में लालचंद सिंह, राकेश मोदनवाल, प्रीतम जयसवाल, विनोद सिंह, गणेश आदि सहित दर्जनों नागरिक और महिलाएं शामिल रहीं। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने फैसला वापस नहीं लिया तो आगे और भी बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

 

Back to top button