ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में भीषण हादसा, तेज रफ्तार बोलेरो पलटी, तीन की मौत, दो घायल  

सैयदराजा-जमानियां मार्ग पर हादसा, पुलिया-पेड़ से टकराने पर पलटी बोलेरो बाबा कीनाराम मठ में दर्शन-पूजन कर वापस लौट रहे थे बिहार निवासी श्रद्धालु जोरदार टक्कर में बोलेरो के परखचे उड़े, गुरुवार की देर रात हुई घटना

चंदौली, हादसा, तीन की मौत, सैयदराजा, कंदवा थाना
  • सैयदराजा-जमानियां मार्ग पर हादसा, पुलिया-पेड़ से टकराने पर पलटी बोलेरो बाबा कीनाराम मठ में दर्शन-पूजन कर वापस लौट रहे थे बिहार निवासी श्रद्धालु जोरदार टक्कर में बोलेरो के परखचे उड़े, गुरुवार की देर रात हुई घटना
  • सैयदराजा-जमानियां मार्ग पर हादसा, पुलिया-पेड़ से टकराने पर पलटी बोलेरो
  • बाबा कीनाराम मठ में दर्शन-पूजन कर वापस लौट रहे थे बिहार निवासी श्रद्धालु
  • जोरदार टक्कर में बोलेरो के परखचे उड़े, गुरुवार की देर रात हुई घटना

 

चंदौली। कंदवा थाना के परसिया गांव के समीप सैयदराजा-जमानियां मार्ग पर गुरुवार की रात तेज रफ्तार बोलेरो पुलिया और पेड़ से टकराने के बाद गड्ढे में पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखचे उड़ गए और इसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं दो अस्पताल में जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं। सूचना के बाद पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही। सभी बिहार निवासी हैं, जो रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ से दर्शन-पूजन कर वापस घर लौट रहे थे।

बिहार के दुर्गावती थाना के भानपुर गांव निवासी सोनू यादव (35 वर्ष), धनंजय यादव (27 वर्ष), सुशील यादव (23 वर्ष), लरमा गांव निवासी राहुल यादव (25 वर्ष) और सैयदराजा थाना के मोहम्मदपुर के गुड्डू यादव (24 वर्ष) बोलेरो से बाबा कीनाराम मठ में दर्शन-पूजन करने रामगढ़ गए थे। दर्शन-पूजन करने के बाद पांचों गुरुवार की देर रात वापस घर लौट रहे थे। उसी दौरान सैयदराजा-जमानियां मार्ग पर परसियां गांव के समीप तेज रफ्तार बोलेरो अचानक बेकाबू होकर पहले पुलिया से टकराई, इसके बाद पेड़ से टकराने के बाद सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो के परखचे उड़ गए। वहीं बोलेरो में सवार सोनू यादव, धनंजय यादव और गुड्डू यादव की मौत हो गई। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक को अस्पताल में मृत घोषित किया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल सुशील और राहुल को जिला अस्पताल के डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।

Back to top button
error: Content is protected !!