ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : आठ माह से लंबित हैं रोजगार सेवकों का मानदेय, बीडीओ को सौंपा पत्रक, बताई समस्याएं

चंदौली। उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ की चहनियां ब्लॉक इकाई की बैठक शुक्रवार को खंड विकास कार्यालय सभागार में संघ अध्यक्ष सावित्री सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में रोजगार सेवकों ने अपनी विभिन्न लंबित मांगों पर चर्चा की। वहीं खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

 

रोजगार सेवकों ने कहा कि पिछले आठ महीनों से उनका मानदेय लंबित है, जिसे शीघ्र भुगतान किया जाए। साथ ही, ईपीएफ की धनराशि उनके यूएन खातों में भेजने की मांग की गई। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 4 अक्टूबर 2021 को डिफेंस एक्सपो मैदान में रोजगार सेवकों के हित में की गई घोषणाओं को जल्द लागू किया जाए। इनमें एचआर पॉलिसी, 24 दिन का आकस्मिक अवकाश, 12 दिन का चिकित्सा अवकाश और ईपीएफ का नियमित भुगतान शामिल है।

 

बैठक के बाद संघ के प्रतिनिधियों ने खंड विकास अधिकारी प्रकाश प्रसाद को पत्रक सौंपकर अपनी मांगों से अवगत कराया। बीडीओ ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर सावित्री सिंह, आरती यादव, महेंद्र यादव, सतीश चौहान, अशोक, दिवाकर, अरुण, सुरेंद्र, माधुरी, रामचंद्र, रीमा सिंह, रेखा जायसवाल, प्रशांत, धीरज सिंह, सुनीता यादव, राजबहादुर, रिंकू पांडे, रविंद्र चौहान सहित दर्जनों रोजगार सेवक उपस्थित रहे। बैठक का संचालन राम अवतार चौहान ने किया।

 

Back to top button
error: Content is protected !!