fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में बेघरों को मिलेगी छत, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए होगा सर्वे, चुने जाएंगे पात्र

सर्वे के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर नियुक्त किए जाएंगे कर्मचारी नए मानकों के आधार पर इस बार पात्रों का किया जाएगा चयन संपूर्ण समाधान और समाधान दिवसों में योजना का करेंगे प्रचार

चंदौली, प्रधानमंत्री आवास योजना, डीएम निखिल टी फुंडे
  • सर्वे के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर नियुक्त किए जाएंगे कर्मचारी नए मानकों के आधार पर इस बार पात्रों का किया जाएगा चयन संपूर्ण समाधान और समाधान दिवसों में योजना का करेंगे प्रचार
  • सर्वे के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर नियुक्त किए जाएंगे कर्मचारी
  • नए मानकों के आधार पर इस बार पात्रों का किया जाएगा चयन
  • संपूर्ण समाधान और समाधान दिवसों में योजना का करेंगे प्रचार

 

चंदौली। जिले में बेघरों को छत मिलने की उम्मीद जग गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्रों का चयन किया जाएगा। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर सर्वे होगा। इस बार केंद्र सरकार की ओर से निर्धारित नए मानकों के आधार पर पात्र चयनित होंगे। सर्वे के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक कर्मी की नियुक्ति की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस और समाधान दिवसों में भी योजना का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों संग मीटिंग की। इसमें योजना के प्रचार-प्रसार, पात्रों के चयन और योजना के क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।

ये होंगे अपात्र

  • मोटर चालित तीन/चार पहिया वाहन।
  • यन्त्रीकृत तीन/चार पहिया कृषि उपकरण।
  • 50000.00 अथवा इससे अधिक की क्रेडिट सीमा वाला किसान क्रेडिट कार्ड।
  • वे परिवार जिनके परिवार में सरकारी कर्मचारी है।
  • गैर कृषि उद्यमो में सरकार द्वारा पंजीकृत परिवार।
  • वे परिवार जिनका कोई सदस्य रू 15000.00 से अधिक प्रतिमाह कमा रहा हों।
  • आयकर देने वाले परिवार।
  • व्यवसाय कर देने वाले परिवार।
  • वे परिवार जिनके पास 2.5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि हों।
  • वे परिवार जिनके पास 5 एकड़ या इससे अधिक असिंचित भूमि हों।

 

ऐसे होगा सर्वेक्षण

  • खण्ड विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड मुख्यालयों पर सभी ग्राम प्रधानगण एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यगण तथा ग्राम पंचायत सचिव के साथ बैठक कर आवास के सर्वेक्षण एवं नये मानक के सम्बन्ध में जानकारी दी जाएगी।
  • जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में एक सप्ताह के अन्दर ग्राम पंचायत सचिवों की ओर से बैठक आयोजित कर ग्रामवासियों को संशोधित मानक एवं सर्वेक्षण के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक को पीएमएवाईजी सर्वे 2024 उन्मुखीकरण गोष्ठी” का नाम दिया जायेगा। इस गोष्ठी में विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी भी उपस्थित रहेगे। बैठक में प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी चयन हेतु नए मानक के सम्बन्ध में ग्रामीणों को जानकारी दी जाएगी।
  • ग्राम पंचायत सचिव द्वारा इस विशेष प्रयोजन/ बैठक के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक रजिस्टर रखा जायेगा। इस रजिस्टर को “प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लाभार्थी चयन-2024 रजिस्टर” कहा जाएगा। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा इस रजिस्टर का अवलोकन किया जाएगा
  • पात्रता एवं अपात्रता के मानको की ग्राम पंचायत में सार्वजनिक स्थानों पर वालराईटिंग करायी जायेगी, जिससे जन सामान्य को इसके सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हो सके।
  • सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण होने तक इस बीच आयोजित होने वाली सभी तहसील एवं थाना दिवसों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के नये मानकों एवं चयन प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी देने की व्यवस्था खण्ड विकास अधिकारी द्वारा की जाएगी।
  • सर्वेक्षण कार्य पूर्ण होने तक इस बीच आयोजित होने वाली “दिशा” की बैठक में भी इसे सम्मिलित किया जायेगा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के नये मानकों एवं चयन प्रकिया के सम्बन्ध में जानकारी देने की व्यवस्था परियोजना निदेशक द्वारा करायी जायेगी।
  • सर्वेक्षण के दौरान यदि कोई शिकायते प्राप्त होती है तो जनपद स्तर पर विकास भवन में बनाए गये “कन्ट्रोल रूम फोन नं0 05412-260001” पर दूरभाष द्वारा एवं विकास खण्ड मुख्यालयों पर संरक्षित “प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लाभार्थी चयन 2024 शिकायत रजिस्टर” पर दर्ज की जायेगी।
  • ग्राम पंचायत सचिव एवं खण्ड विकास अधिकारी को जो भी प्रार्थना पत्र प्राप्त होगे, उसकी अलग पत्रावली बनाकर रखी जाएगी तथा जो भी निस्तारण होगा, उसको भी उस पत्रावली में रक्षित किया जायेगा। इसी तरह अपीलिएट कमेटी पर भी विकास खण्डवार पत्रावली बनायी जाएगी।
  • सर्वेक्षण का कार्य केवल सरकारी कर्मचारियों से ही कराया जाएगा। संविदा कर्मचारी से सर्वे का कार्य नहीं कराया जाना है।
  • 30 अगस्त तक प्रत्येक ग्राम पंचायतों हेतु सर्वेक्षणकर्ता कर्मचारी की तैनाती कर दी जाएगी।

Back to top button