चंदौली। होमगार्ड्स अब आपदा मित्र बनेंगे। आपातकालीन परिस्थितियों में शासन-प्रशासन का सहयोग करेंगे। इसके लिए उन्हें लखनऊ में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए चंदौली से भी होमगार्ड लखनऊ भेजे गए हैं। अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व अभय कुमार पांडेय ने कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर बस को लखनऊ के लिए रवाना किया।
एडीएम ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्रदेश के 48 जनपदों के 100 होमगार्ड्स को आपदा मित्र प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए चयनित किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए थे। आपदा मित्र योजना के तहत प्रशिक्षण के लिए 40 वर्ष से कम की आयु वाले पुरूष एवं महिला होमगार्ड्स मुख्यालय लखनऊ से जारी सूची के अनुसार 65 पुरूष एवं 24 महिला कुल 89 होमगार्ड्स को आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण दिनांक 25 जून से 6 जुलाई तक 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आपदा मित्र योजना के पात्र होमगार्ड्स को अपने-अपने स्वास्थ्य प्रमाण पत्र (अनिवार्य रूप से) सहित जिला मुख्यालय, चन्दौली से कुल 59 होमगार्ड्स जिसमें 39 पुरूष एवं 20 महिलाये शामिल हुए। आपदा मित्र योजना के तहत 26 पात्र होमगार्ड्स केा आपातकाल डायल 112 के रोका गया है।
आपदा मित्र योजना के तहत आर्हताएं और मानक
आयु सीमा- न्युनतम 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए।
जनपद का निवासी होना चाहिए।
शैक्षिक योग्यता 7 वीं न्युनतम होनी चाहिए।
शारीरिक रूप, मानसिक व भावनात्मक श्रप से स्वस्थ हो (स्वास्थ प्रमाण पत्र अनिवार्य)
आपदा प्रबन्धन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया।
तैराकी ज्ञान हो।