
रंधा सिंह
चंदौली। डीडीयू जंक्शन से आरपीएफ ने 150 से अधिक कछुए बरामद किए। वहीं नौ तस्करों को भी हिरासत में ले लिया। तस्कर कछुओं को यूपी से सुल्तानपुर से लेकर बिहार के कटिहार में बेचने जा रहे थे। कछुए वन विभाग को सुपुर्द कर दिए गए।
आरपीएफ प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 12506 डाउन नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस (दिल्ली से गुवाहाटी) के मार्गरक्षण दल के प्रधान आरक्षी चंद्रवीर सिंह ने तीन अन्य आरक्षियों के साथ कोच संख्या S/1 और S/2 के गैलरी से कुछ महिलाओं और पुरुषों को पकड़ा था। उनके पास थैलों और बोरो में कछुए थे। उन्होंने डीडीयू जंक्शन पर उन्हें उतारने के लिए सूचित किया। इस पर आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के अवर निरीक्षक जेओथराम यादव एवम आरपीएफ आउट पोस्ट जीवनाथपुर के शिवचंद्र राम मौके पर पहुंचे। गाड़ी के प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंचने पर सभी पांच महिलाओं और चार पुरुषों को उतारा गया। उनकी पहचान सुल्तानपुर जिले के हनुमानगंज थाना के माहेसुआ निवासी कुसुम (40), पिंकी (18), अनिता (35), रुक्सा (35), लछछो (40), शतुर्धन (19), राकेश (25), छब्बू (22) और पंचम (30) के रूप में हुई। उनके पास से 21 झोले और बोरियों में 27 बड़े और 130 छोटे कछुए बरामद किए गए। तस्करों ने बताया कि कछुए सुल्तानपुर से लेकर कटिहार जा रहे थे, जहां पर गांव गांव घूम कर बेचते और कुछ कमा कर बापस आते। आरपीएफ ने बरामद कछुओं को वन विभाग के कर्मी को एस्कार्ट के साथ सुपुर्द कर दिया।