fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : पुलिस चौकी में होली का डांस, दरोगा-सिपाही पर गिरी गाज, सोशल मीडिया में वायरल हुआ था वीडियो

चंदौली। होली के दिन मुगलसराय कोतवाली के कूड़ा बाजार पुलिस चौकी के अंदर कुछ युवकों द्वारा बियर पीते हुए डीजे पर डांस करने के मामले में दरोगा और सिपाही पर गाज गिरी है। एसपी आदित्य लांघे ने दोनों को लाइन हाजिर कर दिया  है। डांस का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद कार्रवाई की गई है।

 

कूड़ा बाजार पुलिस चौकी में कुछ युवकों के डांस का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। कुछ युवक पुलिस चौकी के अंदर बियर पीकर डांस करते दिख रहे थे। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने इसकी जांच कराई। सीओ मुगलसराय की जांच आख्या के आधार पर एसपी ने उपनिरीक्षक संतोष कुमार और कांस्टेबल शिवांशु सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। कार्रवाई से महकमे में खलबली मची है।

Back to top button