fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : ऊंची दुकान, फीके पकवान, मुगलसराय की नामी दुकान से परिवार न्यायालय के प्रशासनिक अधिकारी को बेची खराब मिठाई, खाद्य सुरक्षा विभाग से शिकायत  

चंदौली। ऊंची दुकान, फीके पकवान वाली कहावत आप सभी ने सुनी होगी। ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है। मुगलसराय की प्रतिष्ठित मानी जाने वाली मिठाई की दुकान परंपरा स्वीट से परिवार न्यायालय के प्रशासनिक अधिकारी को खराब मिठाई बेच दी गई। घर जाकर उन्होंने डिब्बा खोला तो मिठाई में फफूदी लगी थी और मिठाई डिस्कलर हो गई थी। यह देखकर वे ताज्जुब रह गए। उन्होंने खाद्य सुरक्षा विभाग से इसकी आनलाइन शिकायत की है।

सुनील कुमार श्रीवास्तव परिवार न्यायालय में प्रशासनिक अधिकारी हैं। उनके पिता की मृत्यु हो गई थी। तेरही से एक दिन पहले उन्होंने परंपरा स्वीट से दो किलो बर्फी खरीदी थी। डिब्बाबंद मिठाई ले जाकर उन्होंने घर पर रख दिया। दूसरे दिन जब डिब्बा खुलवाया तो उसके अंदर फफूदीयुक्त बर्फी थी। उसका कलर भी बिगड़ गया था। सुनील श्रीवास्तव ने इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा से आनलाइन की है। यह कोई पहला वाकया नहीं है, त्योहारों के सीजन में दुकानों के खराब मिठाई की बिक्री की शिकायतें अक्सर आती रहती हैं। इसकी शिकायतें खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन से की जाती है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर विभाग सिर्फ अभियान चलाकर कोरमपूर्ति कर लेता है। लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है। इसकी वजह से इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं।

Back to top button