चंदौली। यथार्थ नर्सिंग कालेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीच्यूट और डा. आरडी मेमोरियल अस्पताल की ओर से छठ पर्व के अवसर पर व्रती महिलाओं और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए साहजी के पोखरे पर स्वास्थ्य शिविर लगाया। इस दौरान चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ की टीम मौजूद रही। ताकि यदि किसी भी तरह की दिक्कत हो तो तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा सके।
शिविर में अस्पताल के चिकित्साकर्मियों की टीम दवा और जरूरी संसाधन के साथ मुस्तैद रही। अस्पताल संचालक डा. शुभम सिंह ने कहा कि डाला छठ के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह पहल की गई। डा. आरडी मेमोरियल चिकित्सालय मरीजों की सेवा के लिए हर वक्त तत्पर है। इस दौरान डॉ नीरज, शुभम् गुप्ता, शेखर, सीतेश, अभिजीत, प्रिय, प्रतिमा, ब्यूटी आदि रहे।