चंदौली। नियामताबाद ब्लाक के प्रधानाध्यापक उमेश तिवारी और शिक्षिका सुनीता सिंह को निलंबित कर दिया गया है। कार्यों में लापरवाही पर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। दोनों अध्यापकों को क्रमशः नाथूपुर व जीवधीपुर के प्राथमिक विद्यालयों से संबद्ध कर दिया गया है। बीएसए की कार्रवाई से महकमें में खलबली मची है।
बीईओ मनोज यादव ने बताया कि प्रधानाधायपक और शिक्षिका में मतभेद थे। इसे लेकर विद्यालय का माहौल खराब हो रहा था। शिक्षिका के पति ने तत्कानी बीएसए को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि प्रधानाध्यापक ने सहायक अध्यापिका को ग्रीष्मावकाश में गैरहाजिर दिखाया था। प्रधानाध्यापक पर फर्जी हस्ताक्षर करने और रसोईया की ओर से फर्जी तरीके से एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज कराने सहित मानसिक प्रताड़ना के आरोप थे।
तत्कालीन बीएसए प्रकाश सिंह ने जांच टीम का गठन किया था। जांच टीम ने 16 जनवरी को अपनी रिपोर्ट दी। इसके आधार पर तत्कालीन बीएसए ने दोनों को निलंबित कर दिया।