चंदौली। मुगलसराय रेलवे चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल शशिकांत यादव को शिकायत के बाद चकरघट्टा भेज दिया गया है। प्राप्त शिकायतों के आधार पर पुलिस कप्तान अदित्य लांग्हे ने यह कार्रवाई की है।
हेड कांस्टेबल पर अनुशासनहीनता और कार्य में लापरवाही के आरोप लगाए गए थे। संबंधित अधिकारी ने मामले की जांच के बाद तबादले का आदेश जारी किया। पुलिस प्रशासन ने यह कदम सख्त अनुशासन सुनिश्चित करने और कार्यप्रणाली को सुधारने के लिए उठाया है।