चंदौली। जीआरपी ने डीडीयू जंक्शन से युवक को गिरफ्तार कर लिया। वह मुंबई से चोरी के 60 मोबाइल लेकर कोलकाता जा रहा था। बरामद मोबाइल की कीमत लगभग 13 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस भर्ती परीक्षा के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर भीड़ को देखते हुए शुक्रवार की सुबह जीआरपी गश्त कर रही थी। इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या एक और दो पर लगे लिफ्ट के पास पिट्ठू बैग लिए एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा। एसआई मुन्नालाल, अरुण कुमार के नेतृत्व में टीम ने उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें मोबाइल फोन मिले। बड़ी संख्या में मोबाइल फोन के कागजात वह नहीं दिखा सका। उसे पकड़ कर पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया है सभी मोबाइल फोन चोरी के हैं। मुंबई और उसके पास के इलाकों में चोरी हुए मोबाइल फोन को वह कोलकाता लेकर जा रहा है।
युवक की पहचान राम एकबाल चौधरी निवासी पचपकरी झिटकाही थाना ढाका, जिला मोतिहारी बिहार के रूप में हुई। जीआरपी पीडीडीयू के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि युवक पहले भी कई बार चोरी के मोबाइल फोन लेकर बंगाल पहुंचा चुका है। बरामद मोबाइल फोन की कीमत लगभग 13 लाख रुपये है। युवक का चालान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।