fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

chandauli news: दो परिवारों में खुशियां आईं, पुलिस वाले घराती, सीओ अनिरुद्ध सिंह बने गरीब बेटियों के भाई, देखिए शादी समारोह की तस्वीरें

चंदौली। सीओ अनिरुद्ध सिंह  (CO Anirudh Singh) जैसे अधिकारी हों तो पुलिस का मानवीय चेहरा उभरकर सामने आता है। सोमवार की रात अलीनगर स्थित लान में शादी समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें पुलिसकर्मी घराती बन बारातियों का स्वागत करते नजर आए। एक साथ दो गरीब बेटियों की शादी हुई। सीओ ने भाई बनकर कन्यादान दिया और पूरी शादी का खर्च भी वहन किया। जिले के सैकड़ों गणमान्य लोग इस पुनीत पल के साक्षी बने।

हर पिता अपनी बेटियों के हाथ पीले करने का सपना संजोए रखता है। सकलडीहा बाजार निवासी ओमप्रकाश सेठ और नौगढ़ के अच्छे कुमार ने अपनी पुत्रियों चंचल और सुशीला के लिए यही सपना देखा था। लेकिन आर्थिक परेशानियां राह का रोड़ा बन जा रही थीं। ऐसे में सीओ अनिरुद्ध सिंह मददगार के रूप में सामने आए। न सिर्फ दोनों बेटियों का संबंद्ध अच्छे घरों से जोड़ा बल्कि खुद ही शादी का पूरा खर्च भी वहन किया। अन्य पुलिस कर्मियों और गणमान्य लोगों ने भी अपने तरीके से इस कार्य में मदद की। सोमवार की रात अलीनगर स्थित लान में चंचल की शादी पड़ाव निवासी शिवा सेठ और सुशीला की सोनभद्र निवासी इंद्रदयाल से हुई। पुलिसकर्मी घराती बनकर बारातियों का स्वागत करते रहे। मांगलिक कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ।

Back to top button