जय तिवारी
चंदौली। कानून व्यवस्था की बेहतरी को एसपी अंकुर अग्रवाल ने जिले के प्रमुख थानों में जमे आधा दर्जन उप निरीक्षकों का तबादला किया है। पुलिस अधिकारियों को नवीन तैनाती स्थलों पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश भी दे दिया गया है।
इन उप निरीक्षकों का हुआ तबादला
सैयदराजा थाने में तैनात सुनील मिश्रा को ताराजीवनपुर चौकी प्रभारी बनाया गया है। वहीं ताराजीवनपुर से प्रदीप मिश्रा अलीनगर थाना भेज दिए गए हैं। अलीनगर में तैनात जावेद सिद्दीकी को जफरपुर का प्रभारी बनाया गया है। शिवाला चौकी प्रभारी रहीं प्रियंका सिंह को मुगलसराय कोतवाली में तैनाती दी गई है। जबकि विरेंद्र कुमार को इलिया थाने से शिवाला चौकी स्थानांतरित किया गया है। मोहरगंज चौकी पर रहे सुनील सिंह को कंदवा भेजा गया है। अमित सिंह मोहरगंज चौकी के नए प्रभारी बनाए गए हैं।