fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

chandauli news: आधा-आधा गबन किया था अब आधा आधा ही भरेंगे पूर्व प्रधान व सेक्रेटरी, चंदौली डीएम ने जारी की नोटिस

चंदौली। गबन के मामले में शहाबगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत बनरसिया की पूर्व प्रधान सावित्री देवी और तत्कालीन सेक्रेटरी विकास कुमार सिंह पर डीएम का शिकंजा कसा है। तकरीबन एक लाख रुपये भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व प्रधान व सचिव को डीएम स्तर से नोटिस जारी की गई है, जिसमें 15 दिन के भीतर आधा-आधा पैसा ग्राम पंचायत की निधि में जमा करने का निर्देश है। धन जमा नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई तय है।

ये है भ्रष्टाचार का पूरा मामला
शहाबगंज ब्लाक के इसरगोढ़वा निवासी रामकिशुन ने शपथपत्र पर डीएम से शिकायत कर बनरसिया गांव की पूर्व प्रधान सावित्री देवी द्वारा की गई अनियमितता की पोल खोल दी थी। अधिकारियों ने जांच की तो शिकायत सही पाई गई। प्रधान ने सचिव के साथ मिलकर तकरीबन एक लाख 10 हजार रुपये का गबन किया था। ग्राम पंचायत निधि से अपने ससुर का निजी हैंडपंप तकरीबन 42 हजार रुपये में रीबोर कराया तो अपने पुत्र के नाम पर गोशाला का निर्माण करवाया और मजदूरी का भुगतान सरकारी निधि से किया। इसी तरह सीसी रोड निर्माण में भ्सी मानकों की अनदेखी की गई। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम ने पूर्व प्रधान और तत्कालीन सचिव को नोटिस जारी करने हुए गबन की गई धनराशि का आधा-आधा जमा करने का निर्देश दिया है।

Back to top button