fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : जीआरपी ने ढूंढ निकाले चोरी हुए 150 मोबाइल, यात्रियों को किया सुपुर्द, चेहरे पर दिखी मुस्कान

चंदौली। डीडीयू जीआरपी ने यात्रियों के चोरी हुए 150 महंगे एंड्रॉयड मोबाइल बरामद कर रविवार को उनके मालिकों को लौटा दिए। मोबाइल पाकर यात्रियों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने जीआरपी का आभार जताया।

जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पिछले दिनों ट्रेन यात्रा के दौरान चोरी हुए मोबाइलों की गुमशुदगी की 150 से अधिक शिकायतें दर्ज हुई थीं। इसके बाद जीआरपी टीम ने सर्विलांस और व्यापक जांच के माध्यम से विभिन्न स्थानों से मोबाइलों को बरामद किया। बरामद सभी मोबाइलों की कीमत लगभग 25 लाख रुपए आंकी गई है। रविवार को जीआरपी ने सभी मोबाइल स्वामियों को बुलाकर उनके मोबाइल सुपुर्द किए। मोबाइल लौटाने के दौरान यात्रियों ने जीआरपी जवानों को माला पहनाकर स्वागत किया और उनकी सराहना की। यात्रियों ने कहा कि उन्होंने मोबाइल वापस मिलने की आशा छोड़ दी थी, लेकिन जीआरपी की तत्परता रंग लाई। जीआरपी ने यात्रियों को भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी उनकी सुरक्षा और सहायता के लिए तत्पर रहेगी।

 

मोबाइल बरामदगी में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के साथ उप निरीक्षक स्वतंत्र सिंह, राधा मोहन द्विवेदी, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, अनिल कुमार, कांस्टेबल राहुल यादव, रूपेश पांडेय और अजीत यादव की भूमिका रही।

Back to top button