fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : पशुपालकों के लिए अच्छी खबर :  निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन, पशुपालकों को मिलेगा इनाम

चंदौली। पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, दुवासु मथुरा द्वारा पशुधन जागृति अभियान” के तहत बुधवार को सदर ब्लाक के कांटा, जगदीशपुर में निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में पशुओं की स्वास्थ्य जांच, बांझपन परीक्षण और मुफ्त दवा वितरण किया जाएगा।

 

मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. योगेश कुशवाहा ने बताया कि यह शिविर भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में दुवासु मथुरा के दो वैज्ञानिक मौजूद रहेंगे, जो पशुपालकों को उन्नत प्रजनन तकनीकों और पशु स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देंगे। शिविर में पशुपालकों के लिए नाश्ते और लंच पैकेट की निशुल्क व्यवस्था रहेगी। साथ ही पंजीकरण के लिए आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा।

 

पशु प्रतियोगिता का आयोजन: शिविर के दौरान पशु प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे।

  • प्रथम पुरस्कार: 1001 रुपये
  • द्वितीय पुरस्कार: 501 रुपये
  • तृतीय पुरस्कार: 251 रुपये

 

डॉ. कुशवाहा ने बताया कि यह शिविर पशुपालकों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जहां वे पशुओं से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। सभी पशुपालकों से शिविर में भाग लेने की अपील की गई है ताकि वे अपने पशुओं के स्वास्थ्य की उचित देखभाल कर सकें और लाभ उठा सकें।

 

 

Back to top button