fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

Chandauli news: वेलकम किट पाकर चहकीं मैक्सवेल इंस्टीट्यूट की छात्राएं, 102 छात्राओं में किट वितरण

चंदौली। ग्राम विकास मंत्रालय भारत सरकार की पं. दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत मैक्सवेल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज जगदीश सराय में जनरल ड्यूटी असिस्टेंस एडवांस (जीडीए) की 102 छात्राओं में वेलकम किट का वितरण किया गया। कालेज के डायरेक्टर और बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डा. केएन पांडेय के हाथों किट पाकर छात्राएं चहक उठीं।

डा. केएन पांडेय ने बताया कि गरीब वर्ग की छात्राओं के लिए भारतीय समाज कल्याण एवं ग्रामीण विकास संस्थान की ओर से पं. दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना चलाई जा रही है। सरकार का उद्देश्य बालिकाओं को स्वावलंबी बनाना है। मैक्सवेल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज में प्रवेश लेने वाली जीडीए की 102 छात्राओं को किट प्रदान किया गया है। बताया कि गरीब वर्ग की बच्चियां बीएससी नर्सिंग, एनएम, जीएनएम आदि रोजगार परक कक्षाओं में प्रवेश लेती हैं तो उन्हें भी छूट प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा. आर प्रमिला, डा. अनिता कुमारी, डा. नवेंद्र पांडेय, आकांक्षा सिंह, विद्यासागर, आलोक सिंह आदि उपस्थित रहे।

Back to top button