fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : सब्जी तोड़ने छप्पर पर चढ़ी छात्रा को लगा हाईटेंशन करेंट, मौत, परिजनों में मचा कोहराम

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नरैना गांव में सब्जी तोड़ने के छप्पर पर चढ़ी 13 वर्षीय छात्रा मनीषा हाईटेंशन तार के करेंट की चपेट में आ गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। पुलिस ने समझाकर शांत कराया। वहीं जल्द से जल्द तार हटवाने का भरोसा दिलाया।

सागर राम की पुत्री मनीषा घर के छप्पर पर नेनुआ तोड़ने के लिए चढ़ी थी। उसी दौरान ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार के करेंट की चपेट में आ गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि तार छप्पर से महज तीन फीट ऊपर से गुजरता है। इससे हर वक्त हादसे की आशंका बनी रहती है। तार हटाने के लिए कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया। ग्रामीण तत्कार तार हटाने और मुआवजा की मांग कर रहे थे।

 

सूचना के बाद तहसीलदार अजीत सिंह और कोतवाल संजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। भरोसा दिलाया कि उन्हें उचित सहयोग दिलाया जाएगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Back to top button