
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के धरहरा गांव में 23 वर्षीय युवती ने फांसी लगा ली। घटना के समय परिवार का कोई सदस्य घर में मौजूद नहीं था। ऐसे में पड़ोसी उसे लेकर अस्पताल गए। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की छानबीन में जुटी रही।
बिजेंद्र विश्वकर्मा की पुत्री आराधना विश्वकर्मा बीए की छात्रा थी। बुधवार को घर में कोई मौजूद नहीं था। उसी दौरान उसने कमरे में फांसी लगा ली। पड़ोसी उसे नीचे उतारकर सकलडीहा सीएचसी ले गए। डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन इसे खुदकुशी मान रहे हैं, लेकिन पुलिस घटना की सभी एंगल से जांच कर रही है। घटना के बाद गांवों में शोक का माहौल व्याप्त है।