
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के सहजौर गांव के समीप गंगा में नहाते वक्त युवती डूब गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस गोताखोरों की मदद से तलाश कर रही है। घटना के बाद कोहराम मच गया। परिजन अनहोनी को लेकर सशंकित नजर आ रहे थे।
सहजौर गांव निवासी समोधु यादव की पुत्री अंजू (20) सोमवार को अपनी बड़ी बहन आकांक्षा और प्रिया के साथ गंगा स्नान करने गई थी। बहनें अभी रास्ते में ही थीं, तभी अंजू घाट पर पहुंच गई और गंगा में नहाने लगी। इसी दौरान गहरे पानी में डूब गई। यह देख हड़कंप मच गया। आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने परिजनों के साथ ही पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना के बाद हल्का इंचार्ज अनिल वर्मा पहुंचे। घरवालों की मानें तो वह युवती का पता लगवाने की बजाय इधर-उधर की बातों में मशगूल हो गए। सूचना के बाद मुगलसराय कोतवाल दीनदयाल पांडेय पहुंचे। उन्होंने गोताखोरों को बुलाकर युवती की खोजबीन शुरू कराई।