fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: चंदौली सीओ आवास से कीमती जेवर और नकदी के साथ फरार हुई युवती, युवकों पर ब्लैकमेलिंग का आरोप, कोतवाली में दर्ज हुई एफआईआर, फिल्मी है पूरी कहानी

बिहार निवासी 19 वर्षीय युवती चंदौली मे तैनात सीओ के साथ कुछ दिनों से उनके आवास में ही रह रही थी। युवती सीओ की नजदीकी रिश्तेदार है। आरोप हे कि विगत 28 जुलाई की सुबह लाखों रुपये मूल्य के जेवरात और नकदी लेकर युवक के साथ फरार हो गई। अगले दिन युवती के मौसा ने सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।
  • चंदौली सीओ आवास से कीमती जेवर और नकदी के साथ फरार हुई युवती
  • युवकों पर ब्लैकमेलिंग का आरोप, कोतवाली में दर्ज हुई एफआईआर
  • युवती बरामद कर लिया है और मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने की तैयारी

चंदौली। कहानी पूरी फिल्मी है। चंदौली जिले के एक सर्किल में तैनात सीओ की रिश्तेदार 19 वर्षीय युवती मुख्यालय स्थित सीओ आवास से कीमती जेवर और नकदी के साथ फरार हो गई। युवती मूलरूप से बिहार की रहने वाली है। युवती के मौसा ने सदर कोतवाली में कुछ युवकों और उनके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया है और मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने की तैयारी कर रही है। वहीं युवक का दावा है कि युवती और उसने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है। जिसका पक्का सबूत भी उसके पास है।

बिहार निवासी 19 वर्षीय युवती चंदौली मे तैनात सीओ के साथ कुछ दिनों से उनके आवास में ही रह रही थी। युवती सीओ की नजदीकी रिश्तेदार है। आरोप है कि विगत 28 जुलाई की सुबह लाखों रुपये मूल्य के जेवरात और नकदी लेकर युवक के साथ फरार हो गई। अगले दिन युवती के मौसा ने सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। आरोप लगाया कि बिहार निवासी कुछ युवक और उनके परिजन युवती को ब्लैकमेल कर रह थे। युवती पहले भी उनको पैसे दे चुकी थी। लेकि वे उससे और पैसों की मांग कर रहे थे। जान से मारने की नियत से युवती को अपने साथ ले गए हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और युवती को भी बरामद कर लिया है।

युवक ने किया शादी का दावा
वहीं आरोपी युवक का दावा है कि उसने युवती के साथ कोर्ट मैरिज और मंदिर में बाकायदा शादी की है। दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं। जिस व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है वह आरोपी युवक का चाचा है। युवक का कहना है कि उसे और उसके परिवार को फंसाया जा रहा है। हालांकि उसने अपनी शादी के फोटोग्राफ भी दिखाए और कहा कि जरूरत पड़ने पर इसे कोर्ट में प्रस्तूुत करेगा।

Back to top button