चंदौली। चकिया स्थित आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों का साप्ताहिक शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम सोमवार से प्रारंभ हो गया। इस शैक्षणिक यात्रा का आयोजन विद्यार्थियों के बौद्धिक और शैक्षणिक विकास को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जिसके तहत वे वाराणसी स्थित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का भ्रमण करेंगे। छात्र वहां भारत की आध्यात्मिक परंपरा से वाकिफ होंगे। इससे उनका बौद्धिक और शैक्षणिक विकास होगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ आदर्श नगर पंचायत चकिया के नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव और विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश सिंह यादव ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने विद्यालय परिसर से पांच बसों में सवार ढाई सौ विद्यार्थियों को हरी झंडी दिखाकर यात्रा के लिए रवाना किया। इस शैक्षणिक यात्रा में विद्यार्थियों को संस्कृत विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों और उनकी कार्यप्रणाली से परिचित कराने का अवसर मिलेगा, जिससे वे न केवल शैक्षणिक ज्ञान, बल्कि संस्कृति और परंपरा की समझ भी विकसित कर सकेंगे।
यह भ्रमण 11 नवंबर से 16 नवंबर तक चलेगा, जिसमें विद्यालय के कुल 2,443 विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा। इस दौरान विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के इतिहास, कार्यशैली और विभिन्न संकायों के शैक्षणिक और अनुसंधान कार्यों की जानकारी दी जाएगी। संस्कृत विश्वविद्यालय के दौरे के माध्यम से विद्यार्थियों को न केवल इतिहास और परंपरा का बोध होगा, बल्कि वे विभिन्न शैक्षणिक संकायों की कार्यप्रणाली को भी समझ सकेंगे, जिससे उनकी बौद्धिक और शैक्षणिक क्षमताओं का समग्र विकास हो सकेगा।
प्रधानाचार्य डॉ. राजेश सिंह यादव ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप विद्यालय के विद्यार्थियों के बौद्धिक और शैक्षणिक विकास के लिए इस प्रकार की शैक्षणिक यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि यह यात्रा विद्यार्थियों के सीखने की प्रक्रिया को रोचक और प्रेरणादायक बनाएगी, क्योंकि यहां वे कक्षा के बाहर व्यावहारिक शिक्षा और वास्तविक अनुभवों का लाभ उठा पाएंगे।