fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

chandauli news: प्रथम पुण्यतिथि पर शिद्दत से याद किए गए जनरल विपिन रावत, चंदौली के भूतपूर्व सैनिकों ने किया नमन

चंदौली। देश के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत (General Vipin Rawat) प्रथम पुण्यतिथि पर शिद्दत से याद किए गए। मुख्यालय स्थित मैक्सवेल कालेज में जुटे जिले के भूतपूर्व सैनिकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और भारतीय सशस्त्र बलों के 11 अन्य अधिकारियों की मौत हो गई थी।
पूर्व सैनिक और बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डा. केएन पांडेय ने कहा दिवंगत जनरल बिपिन रावत को उनकी पहली पुण्यतिथि पर पूरा देश मन, हृदय और आत्मा से नमन कर रहा है। 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और भारतीय सशस्त्र बलों के 11 अन्य अधिकारियों की मौत हो गई थी। बतौर प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की ओर से सीमाओं की सुरक्षा के साहसी निर्णय लिए गए। उनके फैसलों से सशस्त्र बलों का मनोबल सदैव मजबूत और ऊंचा हुआ। पूर्व सैनिकों ने दो मिनट का मौन रख अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर इस अवसर पर कैप्टन विनोद कुमार उपाध्याय, जिला अध्यक्ष कैप्टन बाला चरण, कैप्टन रमेश शर्मा, सूबेदार आरबी गुप्ता, डीएन तिवारी, सर्वजीत मिश्रा , रूद्र प्रताप, पीके सिंह, अवध बिहारी शुक्ला, शिवपूजन प्रसाद, एसके पांडे, आर सिंह, एसके गुप्ता आदि पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

Back to top button