fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : दो साल पहले बन गया सामुदायिक शौचालय, अभी तक लटक रहा ताला, समूह की महिलाओं को संचालन की जिम्मेदारी

तरुण भार्गव

चंदौली। चकिया ब्लाक के लठौरा इमिलिया पुलिया के पास बना हुआ सामुदायिक शौचालय शोपीस बनकर रह गया है। दो साल पहले ही सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था, हालांकि अभी तक इसमें ताला लटक रहा है। शौचालय के जाने के लिए सुगम रास्ता भी नहीं है। इससे परेशानी बढ़ गई है। शौचालयों को संचालित करने की जिम्मेदारी समूह की महिलाओं को दी गई है। दुर्व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है।

 

 

शासन की ओर से ग्राम सभा स्तर पर सामुदायिक शौचालय के संचालन रखरखाव व साफ-सफाई की जिम्मेदारी स्थानीय स्वयं सहायता समूह को सौंपी गई है। इसके लिए उन्हें प्रति माह 6000 मानदेय भी दिया जाता है। इसके बावजूद ऐसी स्थिति है। लापरवाही से गांवों को खुले में शौचमुक्त करने और स्वस्छता अभियान की हवा निकल रही है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सुचारू रूप से शौचालय को संचालित कराने की मांग की है। कमोवेश ऐसी ही स्थिति सामुदायिक शौचालय नसरथा का भी है। एडीओ पंचायत एनडी तिवारी ने बताया कि सामुदायिक शौचालय के संचालन साफ सफाई और रखरखाव की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान की देखरेख में स्वयं सहायता समूह को दी जा चुकी है। इसके लिए प्रति महीने छह हजार मानदेय दिए जा रहे है। इसके बावजूद लापरवाही मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Back to top button