चंदौली। दुलहीपुर बड़ौदा यूपी बैंक के खाताधारकों ने बैंक प्रशासन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए गुरुवार को शाखा के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान तत्कालीन बैंक मैनेजर पर गंभीर आरोप लगाए। हाथों में तख्ती, बैनर लिए खाताधारकों ने बैंक प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने समझाकर शांत कराया।
खाताधारकों ने आरोप लगाया कि बैंक मैनेजर ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। लोन के पैसे न मिलने से बावजूद उनको नोटिस दिया जा रहा है। खाताधारको ने तत्कालीन शाखा प्रबंधक इंद्रजीत सिंह, रीजनल मैनेज प्रमोद कुमार सिंह, लोन अधिकारी महेश सिंह पर धोखाधडी का आरोप लगाया। पीड़ित इरफान, शबाना,अश्गरी,शहिस्ता,जीनत,फिरोज बीबी,रोशन जहां,यास्मीन खान,सूफिया,सलीम अवधेश सिंह यादव,गणेश यादव, शरद कुमार यादव,आदि लोगो को लोन के नाम पर ठगा गया हैं। बताया की लोन का एक रुपया भी उनको नहीं मिला है। 2020 के कोरोना काल में बुनाई के लिए सरकार की योजना के तहत हम लोगों ने लोन कराया था लेकिन मैनेजर द्वारा हमारे साथ धोखाधड़ी की गई। दो किस्त मे पैसा देने का वादा किया था। रुपया हम लोगों के खाते में भेजने की बजाय मशीन खरीदने और सीसी कराने के नाम पर तत्कालीन मैनेजर ने हड़प ली। पूछने पर बताया कि उनका एक्सीडेंट हो गया था। सभी खाताधारकों का पैसा वापस कर देंगे। लिखित रूप से स्वीकार किया था और स्टाम्प पेपर पर लिखकर दिया था। कुछ दिनों बाद बैंक मैनेजर की मौत हो गई। पुराने बैंक कर्मचारियों को भी निकाल कर नए कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। ऐसे में लोन की रकम की अदायगी के लिए नोटिस भेजकर दबाव बनाया जा रहा है। पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया।