- सीमावर्ती जनपद में अंतिम चरण में एक जून को होगा मतदान चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को पुलिस ने कसी कमर चुनाव में खलल डालने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
- सीमावर्ती जनपद में अंतिम चरण में एक जून को होगा मतदान
- चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को पुलिस ने कसी कमर
- चुनाव में खलल डालने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
चंदौली। जिले में अंतिम चरण में एक जून को मतदान होगा। इसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। मतदान केंद्रों के लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म तक निगरानी की जा रही है। मतदान केंद्रों पर पुलिस फोर्स के साथ ही केंद्रीय सुरक्षाबलों को तैनात किया जाएगा। हर छोटी से छोटी गतिविधि पर खुफिया एजेंसियों की पैनी नजर है। ऐसे में मतदान के दौरान अशांति फैलाने वाले अथवा खलल डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जानिये क्या रहेंगी पाबंदियां
-मतदान के दिन प्रत्याशी और उनके एक एजेन्ट मतदान केन्द्र में भ्रमण कर सकते हैं, परन्तु गनर, समर्थको की भीड़ व मोबाइलफोन के साथ मतदान केन्द्र में प्रवेश पूर्णतया निषेध रहेगा।
– सुरक्षा प्राप्त महानुभाव के गनर/हथियार मतदान केन्द्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
-मतदान केन्द्र के भीतर मोबाइल फोन, कैमरा, असलहा इत्यादि का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।
-निर्वाचन कर्मी के अतिरिक्त मतदाता, प्रत्याशी या प्रत्याशी द्वारा नामित 01 एजेंट व पोलिंग एजेंट को बगैर मोबाइल के मतदान स्थल के अंदर प्रवेश दिया जायेगा।
-दिव्यांग/वृद्धजन व वरिष्ठ नागरिकों को मतदान करने में तत्परता से सहायता किया जायेगा।
-चुनाव प्रचार प्रसार बन्द होने के बाद किसी भी राजनैतिक पार्टी के प्रचार प्रसार पर प्रतिबंध रहेगा।
-जनपद स्तर पर चिन्हित किये गये Trouble Makers पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश जारी किये गये है।
-मतदाता मतदान करने के पश्चात घर या कार्यस्थल पर वापस चले जाएं। मतदान केन्द्र के आस पास भीड़ ना लगाएं।
-जनपद के सभी चेकपोस्ट,बैरियर,बाजारों ,कस्बों व बार्डर पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है तथा सीसीटीवी से मानीटरिंग की जा रही है।
-खुफिया विभाग,सोशल मीडिया सेल व विभिन्न माध्यमों से शरारती तत्वों और Trouble Makers पर पैनी नजर रखी जा रही है।
– किसी भी गड़बड़ी की शिकायत या सहायता हेंतु संपर्क करें-
श्वेता सिंह (Deputy Commissioner-NRLM) 8317084514, विमलेश (बाल विकाश परियोजना) 9415635601, डीएम आफिस कन्ट्रोल रूम नंबर 05412–262177 एवं टोल फ्री नम्बर-1950 Police Control Room-9454417379,निरीक्षक राकेश तिवारी 9450587846, म0आरक्षी अनीता सिंह -8562983840