
चंदौली। मैक्सवेल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, जगदीशसराय में फ्रेशर पार्टी व विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. एम.एन. पांडे ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। नृत्य, गायन और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि डॉ. एम.एन. पांडे ने विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और मेहनत के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस दौरान संस्थान के निदेशक डॉ. के.एन. पांडेय, प्रधानाचार्य डॉ आर प्रमिला, गौरव तिवारी, एस.एन. पांडेय और अभिषेक उपाध्याय समेत अन्य उपस्थित रहे।