
चंदौली। पुलिस साइबर सेल ने फ्राड कर क्रेडिट कार्ड से निकाले गए पैसे वापस कराए। अपने पैसे वापस पाकर भुक्तभोगी के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। इसके लिए उसने पुलिस को धन्यवाद दिया।
दिसंबर 2023 में पीडीडीयू नगर के लोको कोलानी निवासी रवि कुमार पुत्र रंजीत साह के साथ फ्राड कर जालसाज ने क्रेडिट कार्ड के जरिये 89206.75 रूपये निकाल लिए थे। भुक्तभोगी ने इसकी शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर काल कर की थी। साइबर क्राइम सेल इसकी छानबीन में जुटा था। पुलिस ने भुक्तभोगी के पैसे वापस कराए। इससे भुक्तभोगी के चेहरे पर खुशी दिखी। पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। आगाह किया है कि जालसाज तरह-तरह से चकमा दे रहे हैं। ऐसे में लोग बैंक खाता, एटीएम, नेट बैंकिंग से जुड़ी किसी भी तरह की डिटेल किसी अनजान व्यक्ति को फोन पर कदापि न दें। वरना जालसाजी के शिकार हो सकते हैं।