चंदौली। शिकारगंज क्षेत्र के चकिया-अहरौरा मार्ग पर हेतिमपुर नेवाजगंज के समीप मंगलवार की देर रात दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में चार युवक घायल हो गए। सभी को संयुक्त चिकित्सालय चकिया में भर्ती कराया गया जहां एक की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। नेवाजगंज निवासी रणजीत सिंह 32 वर्ष पुत्र जयराम सिंह और चंदन सिंह 29 वर्ष बाइक से कहीं जा रहे थे। वहीं मनोज कुमार 20 वर्ष और कार्तिकेय 17 वर्ष भी बाइक से थे। दोनों मोटरसाइकिल की सामने-सामने भिड़ंत हो गई। बाइक सवार सभी चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को चकिया सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। रणजीत सिंह की हालत नाजुक होने पर वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने परिजनों को घटना के बाबत सूचना दे दी।
1 minute read