fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : सनबीम स्कूल मुगलसराय की पूर्व छात्रा ने यूपीएससी में हासिल की शानदार सफलता, हुआ सम्मान

चंदौली। जिले के दुलहीपुर स्थित सनबीम स्कूल मुगलसराय के सभागार में सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की पूर्व छात्रा मुस्कान गुप्ता का भव्य स्वागत और सम्मान किया गया, जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा 2024 में 302वीं रैंक प्राप्त कर विद्यालय, अपने माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

 

मुस्कान गुप्ता ने अपनी माध्यमिक और इंटरमीडिएट की शिक्षा सनबीम स्कूल मुगलसराय से प्राप्त की थी। वर्ष 2018 में उन्होंने कला वर्ग से इंटरमीडिएट परीक्षा में 96% अंकों के साथ विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसके बाद मुस्कान ने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित रामजस कॉलेज से स्नातक की शिक्षा पूरी की और फिर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुट गईं। उन्होंने समाजशास्त्र को वैकल्पिक विषय के रूप में चुना और कठिन परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास के बल पर सफलता प्राप्त की।

सम्मान समारोह के दौरान मुस्कान गुप्ता ने अपनी सफलता के बारे में साझा करते हुए कहा, “सिविल सेवा में जाना मेरा सपना था। इस सफलता का श्रेय मैं अपने माता-पिता, गुरुजनों और विशेष रूप से सनबीम स्कूल मुगलसराय की निदेशिका श्रीमती श्वेता कानूडिया जी तथा मेरे सभी शिक्षकों को देती हूं। विद्यालय ने मेरे व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।”समारोह में विद्यालय की डायरेक्टर श्वेता कानूडिया, एडिशनल डायरेक्टर श्रुति अग्रवाल, प्रधानाचार्या सौमिता चटर्जी और उप-प्रधानाचार्य रामप्रताप सिंह ने मुस्कान गुप्ता और उनके माता-पिता संगीता गुप्ता एवं देव कुमार गुप्ता का माल्यार्पण कर, स्मृति चिन्ह भेंट कर और शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया।

 

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुस्कान ने स्व-अनुशासन, समय प्रबंधन और निरंतर प्रयास के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में मिली शिक्षा और मार्गदर्शन ने ही उन्हें इस मुकाम तक पहुँचने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर ने कहा कि सनबीम स्कूल का सदैव विश्वास रहा है कि प्रत्येक छात्र के भीतर असाधारण क्षमताएं निहित हैं और मुस्कान ने इसे साकार कर दिखाया है। प्रधानाचार्या ने भी मुस्कान की उपलब्धि को अनुकरणीय बताया और कहा कि उनकी सफलता सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी।

Back to top button