
चंदौली। बलुआ थाना के कैथी गांव स्थित टेड़ी पुलिया के समीप बेकाबू कार नहर में पलट गई। इससे कार सवार की मौत हो गई। घटना के बाद कोहराम मच गया। वह दूल्हे की कार लेकर आया था।
सकलडीहा के बरठी गांव निवासी हवलदार राम (32 वर्ष) बारात में आया था। दूल्हा की गाड़ी लेकर कुछ खरीदने जा रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार कार सड़क किनारे नहर में पलट गई। इससे कार सवार की मौत हो गई। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस और परिजनों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।