
वाराणसी। वाराणसी के प्रभु घाट पर सोमवार की दोपहर गंगा में नाव डूब गई। इससे तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति अभी भी लापता है। पुलिस, एनडीआरएफ व गोताखोर उसकी तलाश कर रहे हैं। हादसे में बचे नाव सवारों की मानें तो छेद की वजह से नाव में पानी भर गया। इससे नाव पानी में समा गई।
फिरोजाबाद जिले के टुंडला से पांच दोस्त घूमने के लिए वाराणसी आए थे। सोमवार की दोपहर सभी प्रभु घाट पहुंचे और गंगा में सैर करने के लिए नाविक शनि की नाव में सवार हुए। नाव में नाविक समेत छह लोग सवार थे। सवारों की मानें तो नाव में छेद था। इससे पानी भरने लगा और देखते ही देखते नाव पानी में डूब गई। वहीं पुलिस का दावा दूसरा है। पुलिस के अनुसार नाव में सवार सभी लोग नशे में थे। दो लोगों को बचाया गया। शेष पानी में डूब गए। तीन के शव बरामद किए गए हैं।
इनके शव बरामद
हादसे में नाविक शनि (55), टुंडला के अनस (20) और इमामुद्दीन (30) का शव बरामद किया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने परिवारवालों को सूचना दे दी है। उनके आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। लापता संजय (36) की तलाश जारी है। वहीं केशव और पवन को बचाया गया है। केशव मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन में पैंट्री कार का संचालक है।