चंदौली। धानापुर क्षेत्र के सितापोखरी स्थित बाबा मोती वीर अखाड़े पर कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक व सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने पहलवानों का हाथ मिलाकर आयोजन का शुभारंभ किया। पूर्व विधायक ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है। कुश्ती की प्रतिभा को निखारने के लिए ग्रामीणांचलों में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता अतिआवश्यक है। उन्होंने कहा कि श्रद्धेय नेता जी स्व. मुलायम सिंह यादव राजनीति और अखाड़े के प्रतिभावान पहलवान रहे। उनकी स्मृति में अपने गृह गांव माधोपुर में नेता जी की कुटिया का निर्माण करा रहा हूं। जिसमें एक बेहतरीन अखाड़ा भी रहेगा। नेता जी की जयंती पर विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। ईनाम में दुधारू भैंस मिलेगी। जिसका दूध पीकर पहलवान अपनी प्रतिभा निखारने का काम करेगें। इस मौके सपा नेता रमेश यादव,रामजनम यादव, विपिन यादव बिक्कु, डा. रामनगीना प्रजापति, विकास यादव, कुंजबिहारी छोटू प्रधान, दयाराम प्रधान, रामधनी यादव, प्यारे पहलवान रहे। धन्यवाद ज्ञापन श्रीपति सिंह यादव ने किया।