
चंदौली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू सोमवार को जिलाधिकारी ईशा दुहन से मिले। इस दौरान आक्सीजन सिलेंडर विस्फोट घटना की जांच कराने की मांग की। ताकि मरने वालों को न्याय मिल सके। उन्होंने चारी व अदसड़ पंप कैनाल परियोजना में भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। जिला प्रशासन से इन मामलों की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की।
पूर्व विधायक ने कहा कि घटना के बाद पीड़ित परिवारों से मुलाकात की गई। परिजनों का कहना था कि नो-इट्री में ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली को जाने दिया गया, जिससे टकराने के बाद सिलेंडर में विस्फोट हुआ। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। इस मामले में पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उनकी आजीविका के लिए सरकारी नौकरी दी जाए। डीएम ने प्रकरण पर गंभीरता दिखाई और बताया कि कार्रवाई के साथ ही परिवार की मदद प्रशासन की प्राथमिकता में है। पूर्व विधायक ने किसानों के मुद्दे को डीएम के समक्ष रखा। कहा कि सैयदराजा के चारी व अदसड़ में 40-40 करोड़ की लागत से पम्प कैनाल स्थापित किए गए। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण यह कि दोनों परियोजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई और आज तक दोनों कैनाल शुरू नहीं हो पाए। इन परियोजनाओं में आमजनता का पैसा लगा है। लिहाजा भ्रष्टाचार की जांच कर दोषियों को दंडित किया जाए और कैनाल की शीघ्र संचालन हो। इस अवसर पर नंद कुमार राय, मुन्नी लाल मौर्य, जेपी यादव, गणेश गुप्ता, मंसूर अंसारी, लल्लन बिंद, सुमंत चौहान आदि उपस्थित रहे।