चंदौली। नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर (Pddu nagar)मे विकास की रेखा खींचने वाली पूर्व चेयरमैन सरस्वती देवी चौहान ने अपने पुत्र अमित चौहान को अपनी राजनीतिक विरासत सौंप दी है। उन्होंने पत्रकार वार्ता कर अपने निर्णय को सार्वजनिक किया साथ ही पुत्र अमित चौहान को राष्ट्रवाद की शपथ भी दिलाई।
वर्ष 1995 से 2000 तक नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर (मुगलसराय) की चेयरमैन रहीं सरस्वती देवी चौहान ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भाजपा जैसे राजनीतिक दल की आजीवन सदस्य हूं। भाजपा को वोट देवे के अलावा मेरी निष्ठा कभी कहीं और संतुष्ट नहीं होगी। लेकिन मेरा खराब स्वास्थ्य मेरे इस संकल्प के आड़े आ रहा है। मेरे संकल्प और पार्टी द्वारा मिली जिम्मेदारियों को आगे बढ़ाने और नगर के लोगों की सेवा की जिम्मेदारी अपने पुत्र अमित चौहान और पुत्रवधू जूली सिंह चौहान को सौंप रहीं हूं। सरस्वती देवी चौहान ने भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण भी किया। अमित चौहान ने अपनी मां का आशीर्वाद लेने के बाद उनके द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को निष्ठापूर्वक पूर्ण करने की संकल्पबद्धता दोहराई। कहा कि मां ने हमेशा यही सिखाया कि राष्ट्रवाद हमारा मूल कर्तव्य है। दरअसल अमित चौहान आगामी निकाय चुनाव में चेयरमैन पद के लिए बीजेपी के तगड़े दावेदार भी हैं।