fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : पूर्व ब्लॉक प्रमुख पति उपेंद्र गुड्डू घर में नजरबंद, ब्लॉक कार्यालय के बाहर फोर्स तैनात

चंदौली। चहनियां ब्लाक में होने वाली क्षेत्र पंचायत की खुली बैठक में गहमागहमी और तनाव की आशंका को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पूर्व ब्लाक प्रमुख पति उपेंद्र सिंह गुड्डू को उनके घर पर ही नजरबंद कर दिया गया है। वहां एक दारोगा और सिपाही को तैनात किया गया है। वर्तमान प्रमुख अरूण जायसवाल और पूर्व प्रमुख पति उपेंद्र सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्यों के समर्थन को लेकर आमने-सामने आ चुके हैं। एक-दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगा रहे हैं। उपेंद्र गुड्डू और उनके कुछ समर्थकों के खिलाफ बलुआ थाना में मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

 

चहनियां क्षेत्र पंचायत की खुली बैठक को लेकर दोनों गुटों में घमासान मचा है। ब्लाक प्रमुख अरूण जायसवाल के समर्थकों का कहना है कि बैठक सफल न हो, इसलिए उपेंद्र गुड्डू क्षेत्र पंचायत सदस्यों को बैठक में शामिल न होने के लिए धमकी दे रहे हैं। मथेला के बीडीसी संजय चौरसिया ने पूर्व प्रमुख पति के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है। वहीं उपेंद्र गुड्डू का कहना है कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। प्रमुख के पास बीडीसी का समर्थन नहीं है। इसलिए वह सदस्यों को धमकी देकर बैठक में शामिल होने का दबाव बना रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ किसी भी तरह के बवाल व तनातनी की आशंका को देखते हुए प्रशासन सतर्क है। ब्लाक में बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है। वहीं उपेंद्र सिंह गुड्डू को उनके घर में ही नजरबंद किया गया है। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Back to top button