fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : ट्रेन की चपेट में आने से फूड स्टाल वेंडर की मौत, खाने का आर्डर लेने के लिए चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था कर्मी

चंदौली। डीडीयू जंक्शन क्षेत्र के डीजल कालोनी के समीप यार्ड में रविवार को ट्रेन की चपेट में आने से फूड स्टाल वेंडर की मौत हो गई। वह यात्रियों से खाने का आर्डर लेने के लिए चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था। उसी समय हादसे का शिकार हो गया। घटना के बाद पहुंची जीआरपी व आरपीएफ सुरक्षाबल घटना की छानबीन में जुटे रहे।

 

मुगलसराय कोतवाली के हनुमानपुर निवासी मोहम्मद मिट्ठू डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर फूड स्टाल पर वेंडर का काम करता था। रविवार को लगभग 11 बजे डीजल कालोनी के समीप यार्ड से गुजर रही ब्रह्मपुत्र मेल पर चढ़ने के दौरान नीचे गिर गया और ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौके पर पहुंच गए। जीआरपी शव को थाने ले आई और आगे की कारवाई में जुट गई।

 

जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मो मिठू प्लेटफार्म संख्या छह स्थित स्टाल पर वेंडर के रूप करता था। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। डीडीयू जंक्शन क्षेत्र अन्तर्गत डीजल कालोनी के पास पड़ने वाले यार्ड क्षेत्र में वेंडरों की भरमार रहती है। चर्चा है कि स्टॉल पर कार्य करने वाले वेंडर अधिक से अधिक ऑर्डर लेने चक्कर में वहां पर ट्रेन के धीरे होने पर उसमें चढ़ जाते है। घटना के बाद सवाल यह है कि यार्ड में आखिर अपनी जान हथेली पर रखकर चलती ट्रेन में चढ़ने पर इन्हें कौन मजबूर करता है। वहीं इस तरह के कृत्य को रोकने की जिम्मेदारी किसकी है, रेलवे के कमर्शियल विभाग की, irctc की या फिर यार्ड में तैनात रहने वाले सुरक्षा जवानों की।

Back to top button