fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सब्जी की दुकानों पर की छापेमारी, मचा हड़कंप, सेहत के लिए खतरनाक चाइनीज लहसुन की बिक्री प्रतिबंधित

चंदौली। चाइनीज लहसुन की बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से जिले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश, लखनऊ और जिलाधिकारी चंदौली निखिल टी. फुंडे के आदेशानुसार शुरू किया गया है।

 

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने जिले की विभिन्न मंडियों में छापेमारी करते हुए लहसुन की गुणवत्ता की सघन जांच की। रिपोर्ट्स के अनुसार, चाइनीज लहसुन में अत्यधिक मात्रा में पेस्टिसाइड पाए जाते हैं, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा हो सकते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए, प्रशासन ने इसकी बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय केएन त्रिपाठी के निर्देशन में लोगों से अपील की गई है कि वे चाइनीज लहसुन का उपयोग किसी भी सूरत में न करें। साथ ही, मंडियों में सब्जी विक्रेताओं को चाइनीज लहसुन के व्यापार से तुरंत रोकने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अगर कोई दुकानदार चाइनीज लहसुन बेचते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। जनसाधारण को यह भी सूचित किया गया है कि यदि किसी मंडी में चीनी लहसुन की बिक्री होती दिखे, तो इसकी शिकायत तुरंत एफएसएसएआई के टोल-फ्री नंबर पर दर्ज कराई जा सकती है।

Back to top button