चंदौली। होली पर मिलावटखोरी रोकने के लिए खाद्य विभाग अलर्ट हो गया है। असिस्टेंट कमिश्नर राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने रविवार को पीडीडीयू नगर खोवा मंडी में छापेमारी की। इस दौरान कई दुकानों से सैंपल इकट्ठा किए गए। छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। कई दुकानदार अपनी दुकानें बंदकर भाग खड़े हुए। सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए। रिपोर्ट के आधार पर दुकानदारों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, त्योहारों के सीजन में अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में दुकानदार मिलावटखोरी करते हैं। खोवा में सबसे अधिक मिलावट की आशंका बनी रहती है। ऐसे में खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम सतर्क हो गई है। असिस्टेंट कमिश्नर के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने जिले की सबसे बड़ी पीडीडीयू नगर खोवा मंडी में छापेमारी की। इस दौरान खोवा की जांच की। वहीं संदेह के आधार पर लगभग आधा दर्जन दुकानों से सैंपल लिए। अचानक छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए। असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि होली पर मिलावट की आशंका रहती है। सबसे अधिक मिलावटखोरी खोवा में होती है। इसको ध्यान में रखते हुए छापेमारी की गई। पांच टीमें गठित की गई हैं, जो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर रही हैं।