fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में पांच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता, छात्र-छात्राएं दिखाएंगे प्रतिभा

चंदौली। सकलडीहा क्षेत्र के चकरिया स्थित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता और विद्यालय प्रबंधक सूर्यमुनी तिवारी रहे, जबकि अध्यक्षता विद्यालय की प्रिंसिपल विभा सिंह ने की।

 

खेलकूद प्रतियोगिता का आरंभ मशाल जुलूस के साथ किया गया, जिससे बच्चों में उत्साह का संचार हुआ। इस प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद और क्रिकेट सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। रेड हाउस, ग्रीन हाउस, ब्लू हाउस और ऑरेंज हाउस के छात्र-छात्राओं ने जोश और उत्साह के साथ इन खेलों में भाग लिया। मुख्य अतिथि सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि खेल जीवन में शारीरिक और मानसिक विकास का एक महत्वपूर्ण साधन है। ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। उन्होंने प्रतिभागी बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि भविष्य में ये बच्चे अपने विद्यालय, क्षेत्र और देश का नाम रोशन करेंगे।

 

उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए विद्यालय और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया, जो बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए इस तरह के आयोजनों को सफल बना रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के आयोजन ने विद्यालय के वातावरण को ऊर्जा और सकारात्मकता से भर दिया। इस दौरान सूरज पाण्डेय, राजन पाण्डेयराकेश कुमार, गगन सिंह, विपुल कुमार, जीशान, प्रियंका, अंकिता, अदिति सिंह, अदिति गुप्ता, अनुष्का, अर्चना, शशि, शारीक, मुस्कान, नेहा, पूजा, नेहा, श्वेता, सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

 

Back to top button